सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल
विश्रामपुर : रेहला-पड़वा मुख्य पथ एन एच 75 पर ब्रह्मौरिया गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गये. जिसमें से एक कि हालत गंभीर है. जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल से दो युवक पड़वा मोड़ की ओर से रेहला तेज गति से जा रहे थे. ब्रह्मौरिया गांव के पास सड़क पर बने […]
विश्रामपुर : रेहला-पड़वा मुख्य पथ एन एच 75 पर ब्रह्मौरिया गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गये. जिसमें से एक कि हालत गंभीर है. जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल से दो युवक पड़वा मोड़ की ओर से रेहला तेज गति से जा रहे थे.
ब्रह्मौरिया गांव के पास सड़क पर बने गड्ढे में जाकर मोटरसाइकिल गिर गयी. जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को गंभीर चोट लगी है. घायल भरदुल चौधरी व जितेंद्र चौधरी दोनों गढ़वा जिला अंतर्गत मेराल थाना क्षेत्र के सिक्की गांव के निवासी है. इस दुर्घटना में भरदुल चौधरी को ज्यादा चोट लगी है. उसका इलाज मेदिनीनगर पीएमसीएच में चल रहा है.