रांची : झारखंड के पलामू जिला में रिश्वत ले रहे एक पेशकार को गिरफ्तार किया गया है. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कर्मचारी को 2,500 रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. शुक्रवार को एसीबी की गिरफ्त में आये इस पेशकार का नाम त्रिपुरारी प्रसाद है.
त्रिपुरारी प्रसाद बंदोबस्ती कार्यालय में तैनात है. एक जमीन की बंदोबस्ती के मामले में उसने रिश्वत की मांग की थी. संबंधित व्यक्ति ने एसीबी में इसकी शिकायत कर दी. शुरुआती जांच में एसीबी ने शिकायत को सही पाया और बंदोबस्ती कार्यालय में तैनात पेशकार की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया.
इसे भी पढ़ें : पलामू : सेंट्रल जेल के सीसीटीवी कंट्रोल रूम में लगी आग
शुक्रवार की सुबह पीड़ित व्यक्ति ने जैसे ही त्रिपुरारी प्रसाद को रिश्वत की रकम दी, सादे लिबास में पहले से वहां तैनात एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने उसे धर दबोचा. बंदोबस्ती कार्यालय के इस पेशकार को एसीबी की टीम डाल्टनगंज ले गयी है. वहां उससे आगे की पूछताछ की जायेगी.
इसे भी पढ़ लें
समय रहते माता-पिता और बच्चे की Genetic जांच हो जाये, तो कोई नहीं बनेगा ‘किन्नर’
जेनेटिक रोगों से निजात दिलायेगी जांच और जागरूकता, रांची में बोले अर्जुन मुंडा
रांची के रिम्स में जन्म के साथ ही शुरू हो जायेगा जन्मजात आनुवांशिक रोगों का इलाज
Jharkhand : रांची में एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट कंपोनेंट ‘UMMID’ की लांचिंग