वृद्ध की मौत, हत्या की आशंका

पांडू/पलामू : पांडू थाना क्षेत्र के मुरूमातू के रामरति पाल (62) की मौत इलाज के दौरान हो गयी. मालूम हो कि रामरति पाल रविवार को समाजसेवी नरेश प्रसाद सिंह की रैली से लौटकर घासीदाग से अपने रिश्तेदार के घर गडेरियाडीह जा रहे थे. सोमवार की सुबह जब कुछ लोग कजरूकला घासीदाग रोड से जा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2019 12:38 AM

पांडू/पलामू : पांडू थाना क्षेत्र के मुरूमातू के रामरति पाल (62) की मौत इलाज के दौरान हो गयी. मालूम हो कि रामरति पाल रविवार को समाजसेवी नरेश प्रसाद सिंह की रैली से लौटकर घासीदाग से अपने रिश्तेदार के घर गडेरियाडीह जा रहे थे. सोमवार की सुबह जब कुछ लोग कजरूकला घासीदाग रोड से जा रहे थे तो देखा कि चेडी स्थान के पास रामरति पाल घायलावस्था में पड़े हुए हैं, तत्काल इसकी सूचना घरवालों को दी गयी.

परिजनों ने घायल रामरति पाल को इलाज के लिए अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. रामरति के शरीर पर काफी चोट के निशान थे. माथा व दाहिना पैर में गहरा चोट था. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. पत्नी लखपतिया देवी व परिजनों का रो रोककर बुरा हाल है.

इधर रामरति पाल के मौत की सूचना मिलते ही समाजसेवी नरेश प्रसाद सिंह के पुत्र रौशन सिंह, अजीत सिंह, हरिनाथ चंद्रवंशी, अजय बैठा, नंदू यादव, शेर अहमद, इरफान अंसारी मृतक के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया. नरेश सिंह के पुत्र ने दाह संस्कार के लिए मृतक के परिजनों को आर्थिक रूप से सहयोग किया.