शिकायतों का शीघ्र निबटारा करें : रमाकांत
अपर सचिव ने की मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र के शिकायतों की समीक्षा मेदिनीनगर : मुख्यमंत्री सचिवालय में कार्यरत अपर सचिव रमाकांत सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों की समीक्षा की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री जनसंवाद के जिला नोडल पदाधिकारियों से बातचीत कर शिकायतों को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया. […]
अपर सचिव ने की मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र के शिकायतों की समीक्षा
मेदिनीनगर : मुख्यमंत्री सचिवालय में कार्यरत अपर सचिव रमाकांत सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों की समीक्षा की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री जनसंवाद के जिला नोडल पदाधिकारियों से बातचीत कर शिकायतों को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व सभी लंबित शिकायतों का निष्पादन करें. इसके लिए रणनीति तैयार कर काम करें.पलामू जिले में मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में जो भी शिकायत लंबित है उसका निष्पादन करने की दिशा में सक्रियता के साथ काम करें.
जिस विभाग का सर्वाधिक मामला लंबित है उसे चिह्नित कर मामले को निष्पादित करें और इसका रिपोर्ट जनसंवाद के पोर्टल में अपलोड करें. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना सहित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े शिकायतों का यथाशीघ्र निबटारा करने का निर्देश दिया. मौके पर डीआरडीए के निदेशक स्मिता टोप्पो, डीएसपी सुरजीत कुमार, मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र के शिकायत निवारण समन्वयक संदीप कुमार आदि मौजूद थे.