लक्ष्मीनारायण महायज्ञ 18 से

मेदिनीनगर : चैनपुर प्रखंड की पूर्वडीहा पंचायत के करमडीह ब्रह्म स्थल के पास 108 कुंडीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है. श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के परम प्रिय शिष्य जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी सुंदर राज महाराज के चातुर्मास्य व्रत के समापन के अवसर पर महायज्ञ का आयोजन किया गया है. 18 अक्तूबर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2019 1:01 AM

मेदिनीनगर : चैनपुर प्रखंड की पूर्वडीहा पंचायत के करमडीह ब्रह्म स्थल के पास 108 कुंडीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है. श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के परम प्रिय शिष्य जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी सुंदर राज महाराज के चातुर्मास्य व्रत के समापन के अवसर पर महायज्ञ का आयोजन किया गया है.

18 अक्तूबर से महायज्ञ शुरू होगा. यज्ञ समिति के अध्यक्ष रामराज दुबे, महासचिव पूर्व मुखिया अरुण दुबे, कोषाध्यक्ष लाल मोहन दुबे ने बताया कि महायज्ञ की तैयारी जोरों पर चल रही है. इसे सफल बनाने के लिए यज्ञ समिति के अगस्त द्विवेदी, गुप्तेश्वर दुबे, जितेन्द्र दुबे, रामनिहोरा दुबे, रामाश्रय दुबे, डॉ कृष्णमणी दुबे, मुखिया धनंजय दुबे उर्फ कुलबुल, मुखराम दुबे, आश नारायण दुबे, सुरेश राम, प्रदीप दुबे, भोला दुबे के अलावा पूर्वडीहा पंचायत के लोग सक्रिय है.

महायज्ञ को लेकर आकर्षक यज्ञशाला व प्रवचन पंडाल का निर्माण कराया गया है. समिति के लोगों ने महायज्ञ की तैयारी के साथ-साथ प्रचार कार्य में भी सक्रियता के साथ लगे हुए. 18 अक्तूबर से श्रीरामकथा,भागवत कथा, गीता प्रवचन, वाल्मीकि रामायण एवं पुराणों की कथा शुरू होगी. 20 अक्तूबर को कलश यात्रा निकाली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version