मेदिनीनगर : गुरुवार को बेरोजगार संघर्ष मोर्चा ने अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस मनाया. बारालोटा स्थित मोर्चा कार्यालय में विचार गोष्ठी हुई. इसकी अध्यक्षता मोर्चाध्यक्ष उदय राम ने की. संचालन प्रदीप कुमार ने किया. गोष्ठी में उदय राम ने कहा कि भारत ही नहीं पूरे विश्व में गरीबी व बेकारी तेजी से बढ़ रही है.
इसके उन्मूलन के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ ने गरीबी उन्मूलन दिवस मनाने की घोषणा की थी. इसका मुख्य उद्देश्य गरीबी दूर करने के लिए सभी देशों को सार्थक प्रयास करने के साथ -साथ आम जनता को जागरूक करना था. उन्होंने बताया कि गरीबी इस कदर बढ़ रही है कि अब लोगों को भीख मांगकर पेट भरना पड़ रहा है. रोजगार के अभाव में गरीबों के समक्ष कई समस्याएं खड़ी हो गयी है जिसका समाधान किया जाना आवश्यक है.