राजीव सिन्हा
छतरपुर : विधानसभा क्षेत्र के बारा (छतरपुर) फुलवारी के मैदान में जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इसमें छतरपुर विद्वजन सभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों से काफी तादाद में जदयू कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए. मुख्य अतिथि बिहार के समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि 19 वर्ष पूर्व बिहार से अलग झारखंड के गठन जिस उद्देश्य से किया गया था, वह पूरा नहीं हुआ.
झारखंड के मूलवासियों के उत्थान के साथ-साथ राज्य के संपूर्ण विकास की सोच को लेकर अलग राज्य का गठन किया गया था. इस दौरान जिस दल की सरकार बनी, उसने राज्य के विकास को दरकिनार करते हुए लूट का राज कायम किया. यही कारण है कि दो दशक बाद भी झारखंड का अपेक्षित विकास नहीं हुआ.
झारखंड की बेहतरी के लिए बिहार के तर्ज पर यहां भी नीतीश मॉडल लागू किया जाना चाहिए. इसके लिए आम जनता के सहयोग व समर्थन की जरूरत है. बिहार के जदयू नेता प्रवीण सिंह ने कहा कि झारखंड की दुर्दशा का कारण कुशल नेतृत्व का अभाव रहा है. खनिज से भरे प्रदेश के लोग बेकारी व भुखमरी का दंश झेल रहे हैं. जिलाध्यक्ष राजनारायण पटेल ने कहा कि जदयू के नेतृत्व में ही झारखंड का समुचित विकास होगा.
जदयू नेत्री सुधा चौधरी ने कहा कि यदि जनता के सहयोग से जदयू की सर्कट बनी तो किसानों, गरीबों, मजदूरों, युवाओं महिलाओं व सभी वर्ग के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर काम किया जायेगा. मौके पर जदयू नेता कृष्णानंद मिश्र, संजय सहाय, यशवंत सिंह, सुशील कुमार मंगलम, रामप्रवेश यादव, विजय कुमार सिंह सहित काफी तादाद में जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.