जोरकट में खुला ग्रीन इंडिया बायो डीजल पंप0

मेदिनीनगर : रांची रोड के जोरकट में ग्रीन इंडिया बायोडिजल पंप खुला. सोमवार को इसका उद्घाटन विश्रामपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार ने किया.उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण से बचाव के लिए बायो डीजल एक विकल्प के रूप में है. इसका उपयोग करने से पर्यावरण की रक्षा होगी.... वहीं पेट्रोलियम ईंधन की खपत में भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2019 12:27 AM

मेदिनीनगर : रांची रोड के जोरकट में ग्रीन इंडिया बायोडिजल पंप खुला. सोमवार को इसका उद्घाटन विश्रामपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार ने किया.उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण से बचाव के लिए बायो डीजल एक विकल्प के रूप में है. इसका उपयोग करने से पर्यावरण की रक्षा होगी.

वहीं पेट्रोलियम ईंधन की खपत में भी कमी आयेगी. इस तरह के सेंटर खुलने से लोगों को डीजल का विकल्प सहज रूप में उपलब्ध होगा. बायो डीजल पंप के मालिक ने बताया कि बायो डीजल का उपयोग करने से इंजन की आयु भी बढ़ेगी और प्रति लीटर दो रुपये की बचत भी होगी.
बायोडीजल के भौतिक व रासायनिक गुण पेट्रोलियम ईंधन से अलग है. यह एक प्राकृतिक तेल है, जो परंपरागत वाहनों के इंजन को चलाने में पूर्णत: सक्षम है. इसका उपयोग करने से वायु प्रदूषित नहीं होता है. मौके पर सदर थाना प्रभारी विष्णु सिंह, भाजपा नेता अविनाश वर्मा,किशोर पांडेय,राकेश तिवारी, पूर्व सैनिक बृजेश शुक्ला, मध्यमेश्वर देव, मुरारी प्रसाद, करण आदि मौजूद थे.