आटो का परिचालन बंद, चालक कर रहे आंदोलन

मेदिनीनगर : पांच सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार से आटो चालकों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. झारखंड प्रदेश डीजल आटो चालक महासंघ के बैनर तले आटो चालकों ने टैक्सी स्टैंड से रैली निकाली. सुभाष चौक के पास नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद समाहरणालय पहुंचे. आटो चालकों ने पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2019 11:51 PM

मेदिनीनगर : पांच सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार से आटो चालकों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. झारखंड प्रदेश डीजल आटो चालक महासंघ के बैनर तले आटो चालकों ने टैक्सी स्टैंड से रैली निकाली. सुभाष चौक के पास नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद समाहरणालय पहुंचे. आटो चालकों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत अपने मांगों के समर्थन में गुरुवार को आटो का परिचालन बंद रखा. वहीं समाहरणालय में आमरण अनशन शुरू किया.

टेंपो चालक नागेंद्र साहू आमरण अनशन पर बैठे. अनशन के समर्थन में सभी टेंपो चालक सक्रिय रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के जिलाध्यक्ष रामाकांत दुबे ने की. आंदोलन का नेतृत्व महासंघ के केंद्रीय संगठन मंत्री राकेश सिंह ने किया. श्री सिंह ने कहा कि आये दिन आटो चालकों के साथ मारपीट किया जाता है. पुलिस व असामाजिक तत्व आटों चालकों को ही निशाना बनाते है. पोखराहा में टेंपो स्टैंड बनाया गया है. लेकिन वहां सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है. चालकों से अवैध वसूली और मारपीट की जाती है.

जिलाध्यक्ष श्री दुबे ने कहा कि शहर में सड़क जाम का बहाना बनाकर पुलिस द्वारा चालकों को परेशान किया जाता है. छहमुहान से कचहरी रोड में टेंपो चलाने पर रोक लगा दी गयी है इससे टेंपो चालकों को काफी परेशानी हो रही है. मांग पूरा होने तक आंदोलन जारी रहेगा. महासंघ के इस आंदोलन का समर्थन आल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक ने किया है. मौके पर संतोष शुक्ला, सुमंत गुप्ता, मनोज, साकेत शुक्ला, गुडू शुक्ला, गजेन्द्र, अनुज मिश्रा, चंदन, मंटू आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version