मेदिनीनगर : गुरुवार को डालटनगंज रेलवे स्टेशन से मोबाइल लूटकर भाग रहे दो अपराधियों को पकड़ा गया है. पकड़े गये अपराधी पतरातू थाना क्षेत्र के अफसर खान और लुकमान अंसारी हैं. आरपीएफ इंस्पेक्टर हीरा सिंह ने बताया कि आरक्षी शशिकांत कुमार को एक यात्री ने सूचना दी कि दो अपराधी मोबाइल लूटकर भाग रहे हैं.
इस सूचना के आधार पर आरपीएफ सक्रिय हुई और संदेह के आधार पर अपराधियों को पकड़ा. जब अपराधियों से पूछताछ की गयी तो उनलोगों ने अपना जुर्म कबूल किया. यात्री से लूटी गयी मोबाइल के साथ-साथ अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल भी बरामद किया गया. अपराधी अफसर खान व लुकमान अंसारी मूल रूप से पतरातू थाना क्षेत्र के पीपरिया टोला व पालूका का रहने वाला है. दोनों अपराधी रेलवे स्टेशन व ट्रेन में लूटपाट करते है. इन लोगों के अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. पतरातू पुलिस से संपर्क साधा गया है.