हैदरनगर (पलामू) : थाना के चौकीदारों को दो माह से वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है. उनकी और उनके परिवार के सदस्यों की दिवाली फीकी हो गयी है. चौकीदारों ने बताया कि उनका वेतन अंचल कार्यालय से बनता है. हैदरनगर अंचल के किरानी की लापरवाही की वजह से उन्हें वेतन नहीं मिल पाया है.
उन्होंने बताया कि पलामू जिला के सभी थाना के चौकीदारों को वेतन का भुगतान हो गया. सिर्फ हैदरनगर के चौकीदारों का वेतन डाल्टेनगंज ट्रेजरी से नहीं निकल सका. चौकीदारों ने बताया कि अंचल के कर्मचारी नीरज कुमार और ट्रेजरी के संजय कुमार ने जान बूझकर उन्हें परेशान किया है.
उन्होंने कहा कि दिवाली जैसे त्योहार में भी वो अपने बच्चों के लिए मिठाई तक नहीं खरीद पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिन रात मेहनत करने के बावजूद समय पर वेतन नहीं मिलता है तो काफी दुःख होता है. साथ ही बच्चों और परिवार के लोगों से मुंह छुपाना पड़ता है.
उन्होंने अधिकारियो से छठ महापर्व के पहले हैदरनगर के चौकीदारों का वेतन भुगतान कराने की मांग की है. मौके पर महेंद्र राम, कमलेश राम, पुष्पा कुमारी, शंकर राम, कुंदन कुमार, राजेश्वर राम, बैजनाथ राम आदि उपस्थित थे.