दीपावली के दिन मिट्टी के बर्तन और दीये भेंट करें

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर मिट्टी के बर्तन और दीये का लोग अधिक से अधिक प्रयोग करे इसे लेकर पलामू में झारखंड माटी कला बोर्ड के द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में रविवार को दीपावली के दिन माटी कला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव ने पलामू उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि सहित कई अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2019 12:33 AM

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

मिट्टी के बर्तन और दीये का लोग अधिक से अधिक प्रयोग करे इसे लेकर पलामू में झारखंड माटी कला बोर्ड के द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में रविवार को दीपावली के दिन माटी कला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव ने पलामू उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि सहित कई अधिकारियों से भेंट कर उन्‍हें मिट्टी के बर्तन और दीया भेंट किया.

मौके पर उपायुक्त डॉ अग्रहरि ने कहा की इस तरह के प्रयास से पॉलीथीन मुक्त समाज बनाने में मदद मिलेगी, लोगों में जागरुकता आयेगी तो लोग स्वतः पॉलीथीन से दूरी बना लेगे वैसे पलामू में इसे लेकर प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है. वहीं इसे लेकर माटी कला बोर्ड द्वारा किया जा रहा पहल भी सराहनीय है.

इसके लिए माटी कला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव बधाई के पात्र हैं. माटी कला बोर्ड के सदस्य अविनाश देव ने कहा कि प्रत्येक वर्ष दीपावली के मौके पर मिट्टी का बर्तन और दिये भेंट स्वरूप दिये जाते हैं, ताकी उपचार मिट्टी के बर्तन और उत्पाद दिया जाना चलन में आ सके. पलामू में झारखंड माटी कला बोर्ड के कार्यों को गति मिले.

इसमें बोर्ड को उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि का अपेक्षित सहयोग मिल रहा है, वहीं, इस वर्ष मेदिनीनगर नगर निगम की मेयर अरुणा शंकर ने मिट्टी के दीये और बर्तन बेचने वाले से चौधराना वसूली नहीं करने का निर्देश दिया था. इस पर अमल भी हुआ कुल मिला कर कहे तो पलामू को पॉलीथीन मुक्त बनाने के दिशा में सक्रिय और सजग पहल हो रही हो और इसमें सभी का अपेक्षित सहयोग मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version