पलामू: सतबरवा में सड़क दुर्घटना में गयी तीन की जान
सतबरवा (पलामू ) : सतबरवा थाना क्षेत्र के मेदिनीनगर बरवाडीह मार्ग पर भुसडिया डीएवी इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप रविवार देर शाम लगभग 7:30 बजे सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी. सतबरवा पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मेदिनीनगर भेज दिया है. घटना […]
सतबरवा (पलामू ) : सतबरवा थाना क्षेत्र के मेदिनीनगर बरवाडीह मार्ग पर भुसडिया डीएवी इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप रविवार देर शाम लगभग 7:30 बजे सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी. सतबरवा पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मेदिनीनगर भेज दिया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि महादेवमाडा चियांकी निवासी राजेंद्र भुइयां उम्र (18 वर्ष, पिता महेश राम) ,मिथुन भुईयां (20 वर्ष, पिता परदेसी भुईयां) तथा रवि कुमार (18 वर्ष, पिता उदेश भुइयां) एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर बरवाडीह जा रहे थे. राजेंद्र भुइयां मोटरसाइकिल को तेजी गति से चला रहा था जिस कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गयी और डीएवी इंजीनियरिंग कॉलेज के पास एक पेड़ से टकरा गयी. हादसे में तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
बताया जा रहा है कि राजेंद्र भुईयां के मामा की तबीयत खराब थी. वह अपने दोस्तों के साथ उन्हें देखने बरवाडीह जा रहा था. टक्कर इतनी जबर्दस्त की तीनों लोग सड़क के किनारे झाड़ी में गिर पड़े. लोगों का कहना है कि सड़क सुनसान था जिस करण घटना के काफी देर पता चल सका.
घटना के सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मालूम हो कि सड़क दुर्घटना का 1 सप्ताह के अंदर यह दूसरा मामला है. बीते 21 अक्टूबर 2019 को थाना क्षेत्र के बकोरिया गांव में तेज गति के कारण स्कॉर्पियो ट्रैक्टर से टकरा गयी थी जिसके कारण पेट में पल रहे बच्चे समेत तीन महिलाओं की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी.