देश को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने का संकल्प लिया

नारी ही संसार की जननी है : सुधा पड़वा : कोई भी कार्य को संचालित करने में नारी का अहम योगदान है. बिना नारी शक्ति के हम कोई भी कार्य को पूर्ण नहीं कर सकते. नारी ही संसार की जननी है. उक्त बातें झारखंड सरकार पूर्व मंत्री सुधा चौधरी ने कही. वे रविवार को छेछौरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2019 12:52 AM

नारी ही संसार की जननी है : सुधा

पड़वा : कोई भी कार्य को संचालित करने में नारी का अहम योगदान है. बिना नारी शक्ति के हम कोई भी कार्य को पूर्ण नहीं कर सकते. नारी ही संसार की जननी है. उक्त बातें झारखंड सरकार पूर्व मंत्री सुधा चौधरी ने कही. वे रविवार को छेछौरी नवयुवक संघ द्वारा आयोजित लक्ष्मी पूजा पर भक्ति जागरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी. कहा कि हमें सत्य के मार्ग पर चलने की आवश्यकता है.
भगवान राम सत्य के मार्ग पर चल कर लंका पर विजय प्राप्त कर आज ही के दिन लंका से अयोध्या वापस आये थे, जिसके उपलक्ष्य में वहां के नागरिकों ने घी के दिये जलाकर दीपावली मनायी थी. कहा कि नवयुवक संघ पूजा समिति समाज में कौमी एकता का परिचय दे रहा है. इस भक्ति जागरण कार्यक्रम को दोनों समाज के लोगों ने आयोजित किया है, जो सराहनीय है. दीपावली हम सभी को स्वच्छता का संदेश देता है. आइए हम सभी मिलकर देश को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने का संकल्प लें.
मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अजीत कुमार, सचिव अविनाश कुमार, कोषाध्यक्ष निशु कुमार, उपाध्यक्ष विजय कुमार,भाजयुमो के अजीत मेहता, चिंटू मेहता, शशिभूषण महतो, नंद कुमार महतो, राजू रंजन, सद्दाम सैफ, हितेश मेहता, दीपक मेहता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version