हैदरनगर (पलामू) : झारखंड के पलामू में एक डॉक्टर को जिंदा जलाने की धमकी दी गयी है. इससे डॉक्टर भयभीत हैं. अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं. मामला थाना पहुंच चुका है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. मरीज के परिजनों ने पलामू जिला के हैदरनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार को यह धमकी दी है.
इस संबंध में डॉ अशोक कुमार ने हैदरनगर थाना में एक लिखित आवेदन दिया है. इसमें उन्होंने बताया है कि 29 अक्टूबर की रात करीब नौ बजे एक वृद्ध महिला मरीज को एंबुलेंस 108 से लाया गया. उसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह व पेट फूलने की शिकायत थी. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल डाल्टनगंज रेफर कर दिया.
डॉक्टर ने कहा है कि इतना करने के बावजूद वृद्ध मरीज के परिजन ने इलाज के दौरान ही उन्हें धमकी दी कि मरीज को कुछ हुआ, तो तुम्हें भी जिंदा जला देंगे. उसी दिन देर रात 1:21 बजे भी उनके मोबाइल फोन पर एक अन्य व्यक्ति ने उन्हें काफी भला-बुरा कहा. गाली-ग्लौज की और सुबह में देख लेने की धमकी दी.
डॉ अशोक ने कहा है कि इस घटना से वह काफी आहत हैं. उनके साथ कोई अनहोनी हो सकती है. इस अवस्था में काम करना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि इस घटना से सिविल सर्जन व आइएमए को अवगत करा दिया गया है. इस मामले में जल्द विधिसम्मत कार्रवाई नहीं हुई, तो आइएमए के निर्देश पर वह अगला कदम उठायेंगे.