19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू : छह नवंबर से होगा नामांकन, 30 को डाले जायेंगे वोट, 23 दिसंबर को रिजल्‍ट

– ‍विधानसभा चुनाव को लेकर डीसी शांतनु कुमार अग्रहरि का प्रेस कांफ्रेंस प्रतिनिधि (मेदिनीनगर) केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा झारखंड विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान कर दिया गया है. पलामू में प्रथम चरण 30 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. छह नवंबर से नामांकन शुरू होगा. पलामू के पांच विधानसभा क्षेत्र में कुल 1595 मतदान केंद्र […]

– ‍विधानसभा चुनाव को लेकर डीसी शांतनु कुमार अग्रहरि का प्रेस कांफ्रेंस

प्रतिनिधि (मेदिनीनगर)

केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा झारखंड विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान कर दिया गया है. पलामू में प्रथम चरण 30 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. छह नवंबर से नामांकन शुरू होगा. पलामू के पांच विधानसभा क्षेत्र में कुल 1595 मतदान केंद्र है. जहां मतदाताओं की संख्या 12 लाख 98 हजार 826 है. मतदाता पुनरीक्षण पलामू में 18 हजार 274 नये मतदाता जुड़े हैं. चुनाव के तारीखों का एलान होने के बाद पहले प्रेस कांफ्रेंस में पलामू उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने चुनाव की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि पलामू के पांच विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का शतप्रतिशत अनुपालन हो इसके लिए टीम का गठन किया गया है. ताकि सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. पूर्व से जो चौक चौराहों पर पोस्टर बैनर लगाया गया था उसे हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अब कोई भी सभा या कार्यक्रम बिना अनुमति के नहीं होगी.

डीसी डॉ अग्रहरि ने कहा कि चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़े इसके लिए पूरी सक्रियता के साथ काम किया जा रहा है. पलामू के 1595 मतदान केंद्रों पर चुनाव पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है. 31 कैम्पस एबेस्टर का चयन किया गया है. 2014 के लोकसभा चुनाव में पलामू का मतदान प्रतिशत 62.27 था जो 2019 के लोकसभा चुनाव में बढ़कर 64 प्रतिशत हो गया था. इसमें और बढ़ोतरी हो इसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

इस अभियान के तहत फैन्सी फुटबॉल मैच, रंगोली सहित अन्य कई प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है. डीसी डॉ अग्रहरि ने बताया कि जो नये 18274 मतदाता जुड़े हैं, उसमें महिलाओं की संख्या 12548 है. पूर्व में जहां पलामू का लिंगानुपात एक हजार पुरुषों के मुकाबले 851 था वह बढ़कर 879 हो गया है. यह भी पलामू के लिए बड़ी उपलब्धि है. इस बार के विधानसभा चुनाव में 220 आदर्श मतदान केंद्र बनाये जायेंगे.

लोकसभा चुनाव की तरह महिला सखी बूथ बनाये जायेंगे. 405 मतदान केंद्रों में बेवकास्टिंग की भी व्यवस्था होगी. डीसी डॉ अग्रहरि ने बताया कि विधानसभा चुनाव में पलामू के पांचों विधानसभा क्षेत्र डालटनगंज, छतरपुर, पांकी, हुसैनाबाद, विश्रामपुर के लिए नामांकन छह नवंबर से शुरू होगा. 13 नवंबर को नामांकन दाखिल करने की अखिरी तिथि है. 14 को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 16 को नाम वापसी की आखिरी तिथि है.

उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने बताया कि डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र के 426 बूथ में से 55 मतदान केंद्र गढ़वा जिला की परिधि में आते हैं. इसी तरह विश्रामपुर के 367 मतदान केंद्रों में से 158 बूथ गढ़वा की परिधि में आते हैं. पलामू में मतदान केंद्रों की संख्या 1595 है. चूंकि विधानसभा का मुख्यालय पलामू है. इसलिए पलामू के नियंत्रण में 1795 मतदान केंद्र हैं.

विधानसभावार मतदान केंद्रों की संख्या

डालटनगंज – 426

पांकी – 326

विश्रामपुर – 367

छतरपुर – 335

हुसैनाबाद – 341

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें