मेदिनीनगर : विधानसभा चुनाव 2019 के सफल क्रियान्वयन को लेकर पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने जिले के सभी सरकारी कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है. इस बाबत जारी आदेश में डीसी डॉ अग्रहरि ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 1.11.19 को झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 की घोषणा हो चुकी है.
विधानसभा चुनाव संपन्न कराने हेतु विभिन्न कोषांगो का गठन भी किया जा चुका है एवं चुनाव कार्य निरंतर संपादित किया जा रहा है. निर्वाचन कार्य के दौरान कई तरह के रिपोर्ट रिटर्न ससमय निर्वाचन आयोग को भेजना आवश्यक होता है ऐसे में जरूरी है कि निर्वाचन कार्य युद्ध स्तर पर संपन्न हो. इसके लिए आज से सभी तरह की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है.
डीसी ने बताया कि यदि किसी कर्मी को अवकाश पर जाना अतिआवश्यक हो तो वह विशेष परिस्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त से अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही मुख्यालय छोड़ सकेंगे.