पाटन (पलामू) : पाटन थाना क्षेत्र के आरेदाना गांव में एक नवविवाहिता बबिता देवी (19 वर्ष) ने फांसी लगाकर खुदकशी कर ली. इसकी सूचना के बाद पाटन पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना आज करीब 12 बजे दिन की है. हालांकि अभी तक पुलिस को लिखित रूप से कोई शिकायत नहीं मिली है. घटना की सूचना के बाद मृतिका बबिता का भाई राजेंद्र विश्वकर्मा भी आरेदाना पहुंच गया है.