Jharkhand : पलामू में छठ घाट के पास बने कुआं में डूब गयीं दो बहनें

पाटन : झारखंड के पलामू जिला के पाटन थाना क्षेत्र में छठ पूजा के दूसरे दिन सुबह के अर्घ के समय दो बहनों की डूबने से मृत्यु हो गयी. दोनों ममेरी-फुफेरी बहनें छठ देखने के लिए पाटन थाना क्षेत्र के कोइरियाडीह छठ घाट के पास गयीं थीं. काफी देर तक किसी ने उन्हें नहीं देखा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2019 9:10 AM

पाटन : झारखंड के पलामू जिला के पाटन थाना क्षेत्र में छठ पूजा के दूसरे दिन सुबह के अर्घ के समय दो बहनों की डूबने से मृत्यु हो गयी. दोनों ममेरी-फुफेरी बहनें छठ देखने के लिए पाटन थाना क्षेत्र के कोइरियाडीह छठ घाट के पास गयीं थीं. काफी देर तक किसी ने उन्हें नहीं देखा, तो खोजबीन शुरू हुई. काफी देर बाद दोनों का शव कुआं में देखा गया. इसके बाद छठ घाट पर चीख-पुकार मच गयी.

इसे भी पढ़ें : VIDEO : छठ के दिन चतरा में मुठभेड़, टीपीसी उग्रवादी मारा गया, भारी मात्रा में हथियार बरामद

एक बच्ची पाटन के बरडीहा गांव के मोती साव की पुत्री प्रभा कुमारी थी, तो दूसरी सदर थाना क्षेत्र के रजवाडीह के संतोष साव की पुत्री गुड्डी कुमारी. प्रभा और गुड्डी के शव कुआं में मिलने की सूचना पर पाटन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.

बताया जाता है जिस कुआं में डूबने से दोनों बहनों की मौत हुई है, वह कोइरियाडीह की नदी में खोदकर बनाया गया था. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. दोनों बच्चियों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर के पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version