15 को मिस्टर वोटर बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप

18 नवंबर को कबड्डी नाइट का आयोजन मेदिनीनगर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के निर्देश के आलोक में विधानसभा आम चुनाव-2019 को लेकर मतदाता जागरूकता के लिए पलामू में स्वीप कोषांग द्वारा कई तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इसी क्रम में स्वीप कार्यक्रम के तहत 18 नवंबर 2019 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2019 12:54 AM

18 नवंबर को कबड्डी नाइट का आयोजन

मेदिनीनगर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के निर्देश के आलोक में विधानसभा आम चुनाव-2019 को लेकर मतदाता जागरूकता के लिए पलामू में स्वीप कोषांग द्वारा कई तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इसी क्रम में स्वीप कार्यक्रम के तहत 18 नवंबर 2019 को मेदिनीनगर में कबड्डी नाइट का आयोजन किया जायेगा.
इस कार्यक्रम में सिर्फ पुरुष ही भाग ले सकेंगे. कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय जिला स्कूल मैदान में शाम के चार बजे से होगा. इस आयोजन में पलामू जिले के स्थानीय निवासी ही भाग ले सकेंगे. साथ ही उनके पास मतदाता पहचान पत्र होना अनिवार्य रहेगा.
इस कबड्डी नाइट में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को दिनांक 15 नवंबर तक समाहरणालय स्थित ब्लॉक सी के स्वीप कोषांग में निबंधन कराना आवश्यक होगा. इसके अलावा 15 नवंबर को अपराह्न छह बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में मिस्टर वोटर बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का भी आयोजन किया गया है. केवल पुरुषों के लिए आयोजित इस चैंपियनशिप में प्रतिभागी की न्यूनतम आयु कम से कम 18 वर्ष होना अनिवार्य है.
इसके अलावा प्रतिभागी पलामू जिला का स्थानीय निवासी होना चाहिए व उसके पास मतदाता पहचान पत्र का होना भी आवश्यक है. अपने बॉडी बिल्डिंग के प्रदर्शन के अंत में सभी प्रतिभागियों को स्लोगन या चुनाव गीत की प्रस्तुति देनी होगी, जो राजनीतिक रूप से निष्पक्ष हो. इस चैंपियनशिप में विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का भी वितरण किया जायेगा.
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी नया समाहरणालय भवन के ब्लॉक सी में आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर दिनांक 14 नवंबर 2019 के अपराह्न पांच बजे तक अपना आवेदन जमा कर सकेंगे. मालूम हो कि पलामू में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है.
मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो, इसके लिए स्वीप कोषांग द्वारा विभिन्न तरीकों से आमजनों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version