24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव जीतनेवाले पिता का पुत्र हारा, हारनेवाले उम्मीदवार का बेटा जीता, जानें डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र का लेखा-जोखा

अविनाश मेदिनीनगर : डालटनगंज विधानसभा सीट पर पिछली बार राजनीति के दो दिग्गज के पुत्र मैदान में थे. पिछले दो चुनाव से दूसरी और तीसरी स्थान पर रहनेवाले दिग्गज राजनीतिज्ञ अनिल चौरसिया के पुत्र आलोक चौरसिया झाविमो की टिकट से चुनाव जीत गये. बाद में वह भाजपा में चले गये. सरकार ने उनको झारखंड राज्य […]

अविनाश

मेदिनीनगर : डालटनगंज विधानसभा सीट पर पिछली बार राजनीति के दो दिग्गज के पुत्र मैदान में थे. पिछले दो चुनाव से दूसरी और तीसरी स्थान पर रहनेवाले दिग्गज राजनीतिज्ञ अनिल चौरसिया के पुत्र आलोक चौरसिया झाविमो की टिकट से चुनाव जीत गये. बाद में वह भाजपा में चले गये. सरकार ने उनको झारखंड राज्य वन विकास निगम का अध्यक्ष भी बनाया. वहीं पिता इंदर सिंह नामधारी की परंपरागत सीट से पुत्र दिलीप सिंह नामधारी दो-दो बार चुनाव हार गये थे. दिलीप 2014 के चुनाव में तीसरे स्थान पर चले गये थे.

छह बार िवधायक रह चुके हैं इंदर िसंह नामधारी

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने इस सीट से 1980, 1990, 1995, 2000, 2005, 2007 (उपचुनाव) में जीत दर्ज की थी. इनसे पहले पूरनचंद (अब स्वर्गीय) ने 1967, 1969,1972, 1977 लगातार चार बार इस सीट से चुनाव जीते थे. 1980 के चुनाव में नामधारी ने पहली बार पूरनचंद को हरा कर जीते थे. 1985 में कांग्रेस प्रत्याशी ईश्वरचंद पांडेय से चुनाव हार गये थे.1990 में नामधारी ने फिर से इस सीट पर वापसी की थी और लगातार 2009 तक विधायक रहे. 2009 में यहां से कांग्रेस के केएन त्रिपाठी चुनाव जीते थे.

महत्वपूर्ण कार्य जो हुए

पलामू में मेडिकल कालेज की स्थापना

नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य शुरू

तीन महत्वपूर्ण काम जो नहीं हुए

नरसिंहपुर पथरा को नही मिला प्रखंड का दर्जा

उद्योग धंधा लगने की दिशा में नहीं हुई ठोस पहल

लटका रह गया मेदिनीनगर पेयजल आपूर्ति फेज टू का मामला

पिछले तीन चुनाव का रिकाॅर्ड

जीते : जीते : इंदर सिंह नामधारी (जदयू), प्राप्त वोट : 45386

हारे : अनिल चौरसिया, निर्दलीय प्राप्त वोट : 41625.

तीसरा स्थान :ज्ञानचंद पांडेय (राजद), प्राप्त वोट : 22953.

जीते : जीते :केएन त्रिपाठी (कांग्रेस), प्राप्त वोट : 43571.

हारे : दिलीप सिंह नामधारी (भाजपा), प्राप्त वोट : 39338.

तीसरा स्थान : अनिल चौरसिया (बसपा), प्राप्त वोट : 37380.

जीते : जीते : आलोक चौरसिया (झाविमो), प्राप्त वोट : 59202.

हारे : केएन त्रिपाठी (कांग्रेस), प्राप्त वोट : 54855.

तीसरा स्थान : मनोज सिंह, भाजपा प्राप्त वोट :42597.

इलाके में विकास का इतिहास रचा गया : चौरसिया

िवधायक आलोक चौरसिया जनविश्वास की रक्षा कर इलाके में विकास का इतिहास रचा गया है. पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ जनता की सेवा की है.

जनता के उम्मीद के अनुरूप काम हुआ है. पलामू में मेडिकल कालेज की स्थापना, वििव के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य शुरू कराकर डालटनगंज क्षेत्र को शिक्षा के हब के रूप में विकसित करने का प्रयास तेज कर दिया गया है. पिछले पांच वर्षों में डालटनगंज में विकास के काम 50 वर्षों पर भारी हैं.

ठहर गया पलामू का विकास : त्रिपाठी

िपछले चुनाव में पराजित होने वाले पूर्व िवधायक केएन त्रिपाठी ने कहा िक 2009 से 2014 तक डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में विकास को जो गति दी थी.

वह पिछले पांच साल में ठहर गया. इलाका विकास के मामले में पांच साल पीछे चला गया. विधायक रहते जिन पुलों का निर्माण कराया उस पर पिछले पांच साल में एप्रोच रोड तक नहीं बना. फेज टू की जलापूर्ति योजना को स्वीकृति दिलायी थी. काम शुरू नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें