मेदिनीनगर : पलामू जिले के पांच विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए छह नवंबर को अधिसूचना जारी कर दी गयी है. अधिसूचना के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन पत्रों की खरीद शुरू कर दी है. इन पांच सीटों के लिए गुरुवार को एक नामांकन किया गया, जबकि 22 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं.
उल्लेखनीय है कि पलामू जिले में प्रथम चरण में मतदान होने हैं. नामांकन करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर है, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 नवंबर है. प्रथम चरण के मतदान की तिथि 30 नवंबर है. 23 दिसंबर को सभी चरणों के मतदान के बाद मतगणना की तिथि निर्धारित है.
किस विधानसभा में कितने नामांकन पत्रों की हुई बिक्री
75- पांकी विधानसभा
नामांकन – 00
फार्म बिक्री- 04
1. देवबली मांझी
2. भागलपुरी यादव
3. मो. आलम अंसारी
4. सुशील कुमार मंगलम
76- डाल्टनगंज विधानसभा
नामांकन- 01
फॉर्म बिक्री- 06
नामांकन करने वाले का नाम- अनुज कुमार ठाकुर- निर्दलीय
खरीदने वाले का नाम
1. अजीमुद्दीन मियां
2. कृष्णानंद त्रिपाठी
3. जगन्नाथ प्रसाद सिंह
4. सुदेश्वर कुजूर
5. दिनेश कुमार कास्यकार
6. मोहन यादव
77- विश्रामपुर विधानसभा
नामांकन- 00
फॉर्म बिक्री- 04
1. राम बच्चन राम
2. ब्रह्मदेव प्रसाद
3. सलीम राय
4. अमृत शुक्ला
78- छतरपुर (अ जा) विधानसभा
नामांकन- 00
फॉर्म बिक्री- 01
1. राजेश रोशन
79- हुसैनाबाद विधानसभा
नामांकन- 00
फॉर्म बिक्री- 07
1. विवेकानंद सिंह
2. मोहिउद्दीन अंसारी
3. कृष्णा राम
4. रामसुंदर प्रसाद मेहता
5. प्रदीप कुमार सिंह
6. अजीम अंसारी
7. लोकनाथ यादव