मेदिनीनगर : झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले नक्सली भी सक्रिय हो गये हैं. चुनावों के दौरान हिंसक घटनाओं को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. पुलिस इनकी योजना को नाकाम करने में जुटी है. इसी अभियान के तहत पलामू जिला में शुक्रवार को दो लैंडमाइंस मिले.
पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के बरनचुआ जंगल से ये दोनों लैंडमाइंस बरामद किये गये हैं. बताया जा रहा है विस चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा उग्रवाद प्रभावित इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान शुक्रवार को बरनचुआ जंगल से 05-05 किलो के लैंडमाइंस बरामद हुए. सर्च ऑपरेशन जारी है.