9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोजपा के प्रभारी वीरेंद्र कुशवाहा झाविमो में शामिल, रांची में बाबूलाल मरांडी ने दिलायी पार्टी की सदस्यता

रांची/हुसैनाबाद : झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल का दौर जारी है. शुक्रवार को पलामू के हुसैनाबाद विधानसभा में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रभारी वीरेंद्र कुशवाहा ने झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) का दामन थाम लिया है. रांची में मोर्चा प्रमुख बाबूलाल मरांडी के समक्ष श्री कुशवाहा ने मोर्चा की सदस्यता ली. उम्मीद थी […]

रांची/हुसैनाबाद : झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल का दौर जारी है. शुक्रवार को पलामू के हुसैनाबाद विधानसभा में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रभारी वीरेंद्र कुशवाहा ने झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) का दामन थाम लिया है. रांची में मोर्चा प्रमुख बाबूलाल मरांडी के समक्ष श्री कुशवाहा ने मोर्चा की सदस्यता ली.

उम्मीद थी कि एनडीए गठबंधन के तहत हुसैनाबाद सीट लोजपा को मिल सकती है. चर्चा को बल तब मिला था, जब सांसद चिराग पासवान ने हुसैनाबाद में सभा की थी. इस बीच, हुसैनाबाद के वर्तमान विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता भी एनडीए की सहयोगी आजसू पार्टी का दामन थाम लिया.

इसके बाद हुसैनाबाद सीट पर संशय की स्थिति बन गयी है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि हुसैनाबाद सीट भाजपा अपने पास रखती है या किसी सहयोगी दल को देती है. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सीट मिलने की उम्मीद कम होता देख वीरेंद्र कुशवाहा ने पाला बदला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें