जनता का आशीर्वाद ही ताकत : डॉ राहुल
मेदिनीनगर : डॉ राहुल अग्रवाल ने झाविमो प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन के बाद शिवाजी मैदान में संकल्प सभा का आयोजन किया गया.संकल्प सभा में प्रत्याशी डॉ राहुल अग्रवाल ने कहा कि जनसेवा ही उनके जीवन का मकसद है.जनता का आशीर्वाद ही उनकी ताकत है. जनता उन्हें सेवा करने का अवसर […]
मेदिनीनगर : डॉ राहुल अग्रवाल ने झाविमो प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन के बाद शिवाजी मैदान में संकल्प सभा का आयोजन किया गया.संकल्प सभा में प्रत्याशी डॉ राहुल अग्रवाल ने कहा कि जनसेवा ही उनके जीवन का मकसद है.जनता का आशीर्वाद ही उनकी ताकत है. जनता उन्हें सेवा करने का अवसर दें.
डॉ नेहा अग्रवाल ने कहा कि डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास ईमानदार व संघर्षशील नेतृत्व से ही संभव है. झाविमो के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की छवि एक ईमानदार व कर्मठ नेता के रूप में है. मौके पर झाविमो के संजर नवाज, अनिल पांडेय के अलावा काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे. संकल्प सभा के बाद विजय घोष रैली निकली. जो शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण किया और डॉ अग्रवाल ने लोगों से चुनाव में समर्थन व सहयोग की अपील की.