हैदरनगर : एलपीजी के रिसाव से घर में लगी आग, गृहिणी करीना देवी झुलसी

हैदरनगर, पलामू : मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव में एलपीजी के रिसाव से घर में आग लग गयी. जिससे गृहिणि करीना देवी बुरी तरह झुलस गयी. वहीं, घर का सभी सामान जल कर राख हो गया. ग्रामीणों ने काफी प्रयास कर आग पर काबू पाया. घायल महिला करीना का इलाज हैदरनगर के एक निजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2019 9:41 PM

हैदरनगर, पलामू : मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव में एलपीजी के रिसाव से घर में आग लग गयी. जिससे गृहिणि करीना देवी बुरी तरह झुलस गयी. वहीं, घर का सभी सामान जल कर राख हो गया. ग्रामीणों ने काफी प्रयास कर आग पर काबू पाया. घायल महिला करीना का इलाज हैदरनगर के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है.

महिला के पति संतोष कुमार पासवान ने बताया कि एलपीजी सिलिंडर में रेग्युलेटर लगाने के दौरान गैस का रिसाव होने लगा, घर के आंगन में जल रहे चुल्हें से अचानक उसमें आग लग गयी. जिसमे उनकी पत्नी करीना देवी बुरी तरह झुलस गयी.

उन्होंने बताया कि सिलिंडर फट गया व घर में रखा वस्त्र, बर्तन, पलंग, नगद, जेवरात समेत करीब चार लाख रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. डॉ मनोरंजन प्रसाद सिंह ने बताया कि महिला की स्थिति खतरे से बाहर है.

Next Article

Exit mobile version