हुसैनाबाद : हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय परिसर में शुक्रवार को बिरसा मुंडा जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत एसडीपीओ विजय कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी अफताब आलम, आरक्षी निरीक्षक रवि संजय टोप्पो आदि ने बिरसा मुंडा की तस्वीर पर पुष्पार्चण कर की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने विषम परिस्थिति में भी क्षेत्र व समाज को एक नयी दिशा देने का काम किया है.
उन्होंने आजीवन संस्कृति को बचाने की लड़ाई लड़ते रहे. साधारण जीवन शैली में विश्वास रखते हुए उन्होंने समाज को संगठित रहने का संदेश दिया है.आज हमसबकों उनके पद चिह्नों पर चलने की जरूरत है. उन्होंने कहा की महापुरुषों के बताये मार्ग पर चल कर ही समाज का कल्याण होगा.
उन्होंने कहा की उनके जन्म दिन पर झारखंड अलग राज्य का तोहफा मिला. इसके उद्देश्यों की दिशा में कार्य करने की जरूरत है. मौके पर एएसआइ सुहैल खान,अनुमंडल सहायक भीम रमण, ब्रजेश दुबे, सूरज कुमार मालतों, राजेश कुमार, रवींद्र कुमार, आशिष रंजन, कृष्णा ठाकुर, अशोक चौधरी, अनिल कुमार चौधरी, संतोष कुमार, हरि कुमार, मुकेश कुमार, सचिन, सुदर्शन प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे.