21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : राजधनवार से लड़ेंगे बाबूलाल, कल मनिका और लोहरदगा में चुनावी सभा करेंगे अमित शाह

रांची : दूसरे चरण के 20 सीटों के लिए हुए नामांकन की स्क्रूटनी की गयी. स्क्रूटनी के बाद 279 नामांकन सही पाये गये हैं. जबकि 20 नामांकन रद्द कर दिये गये हैं. एक नामांकन होल्ड पर रखा गया है. चक्रधरपुर से झामुमो प्रत्याशी सुखराम उरांव के कागजात में कुछ कमी थी, जिन्हें बुधवार तक का […]

रांची : दूसरे चरण के 20 सीटों के लिए हुए नामांकन की स्क्रूटनी की गयी. स्क्रूटनी के बाद 279 नामांकन सही पाये गये हैं. जबकि 20 नामांकन रद्द कर दिये गये हैं. एक नामांकन होल्ड पर रखा गया है. चक्रधरपुर से झामुमो प्रत्याशी सुखराम उरांव के कागजात में कुछ कमी थी, जिन्हें बुधवार तक का समय दिया गया है. 21 नवंबर तक नाम वापसी की तिथि है.

दूसरे चरण के लिए मतदान सात दिसंबर को होगा. दूसरे चरण में सबसे अधिक नामांकन जमशेदपुर पूर्वी सीट से हुआ है. मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत यहां कुल 24 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. इसी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय, कांग्रेस के प्रो गौरव वल्लभ व झाविमो से अभय सिंह हैं. दूसरे स्थान पर जमशेदपुर पश्चिमी सीट है, जहां से 22 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.

स्क्रूटनी के बाद प्रत्याशी

बहरागोड़ा 14

घाटशिला 16

पोटका 10

जुगसलाई 10

जमशेदपुर (पू) 24

जमशेदपुर (प) 22

सरायकेला 07

खरसावां 19

चाईबासा 14

मझगांव 17

जगन्नाथपुर 14

मनोहरपुर 15

चक्रधरपुर 12

तमाड़ 17

मांडर 09

तोरपा 12

खूंटी 14

सिसई 11

सिमडेगा 13

कोलेबिरा 09

कल मनिका और लोहरदगा में चुनावी सभा करेंगे अमित शाह

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व गृहमंत्री अमित शाह 21 नवंबर को पहले मनिका और उसके बाद लोहरदगा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पार्टी श्री शाह के कार्यक्रम को लेकर तैयारी में जुटी है. 22 नवंबर को भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा रांची पहुंचेंगे. वह लातेहार में चुनावी सभा करेंगे. केंद्रीय मंत्री गडकरी भी 22 नवंबर को विश्रामपुर जायेंगे.

राजधनवार से लड़ेंगे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी

झाविमो ने मंगलवार को नौ प्रत्याशियों की नयी सूची जारी की है. राजधनवार से पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को मैदान में उतारा गया है. उनके सामने माले के वर्तमान विधायक राजकुमार यादव और भाजपा के लक्ष्मण सिंह होंगे. रांची से सुनील कुमार गुप्ता, कांके से कमलेश राम और सिल्ली से उमेश महतो को मैदान में उतारा है. उम्मीदवारों की सूची : पेज 12

पूर्व विधायक विष्णु भैया आजसू में हुए शामिल

जामताड़ा से भाजपा और झामुमो से विधायक रहे विष्णु भैया अब आजसू के हो गये हैं. विष्णु भैया ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. झामुमो नेता वर्षा गाड़ी और अफसर खान भी आजसू में शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें