झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : भाजपा के प्रचार वाहन से 29.98 लाख बरामद

चैनपुर (पलामू) : पलामू के चैनपुर में वाहन जांच के दौरान भाजपा के प्रचार वाहन से 29 लाख 98 हजार रुपये बरामद किये गये. बोलेरो पर भाजपा का झंडा लगा हुआ था. जांच के क्रम में पाया गया कि इस वाहन को गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए निर्गत किया गया था. एसडीपीओ संदीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2019 7:43 AM
चैनपुर (पलामू) : पलामू के चैनपुर में वाहन जांच के दौरान भाजपा के प्रचार वाहन से 29 लाख 98 हजार रुपये बरामद किये गये. बोलेरो पर भाजपा का झंडा लगा हुआ था. जांच के क्रम में पाया गया कि इस वाहन को गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए निर्गत किया गया था. एसडीपीओ संदीप गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर वाहनों की जांच हो रही है.
इसी दौरान चैनपुर थाना के सामने बोलेरो (जेएच-03 आर 9842) की जांच की गयी. वाहन में रुपयों से भरा बैग मिला. गाड़ी में सवार गढ़वा के शुकुलदेव प्रजापति, केदारनाथ प्रजापति और रंका के मुरारी यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. इसी क्रम में पता चला कि वाहन गढ़वा के टंडवा मुहल्ला के उपेंद्र प्रजापति का है. इसके अलावा वे लोग कुछ नहीं बता पा रहे हैं.
एसडीपीओ श्री गुप्ता ने बताया कि वाहन पर जो पर्चा सटा था, उसके मुताबिक यह वाहन गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के लिए निर्गत किया गया था. उन्होंने कहा कि यह पैसा कहां जा रहा था और इसे किस उद्देश्य से ले जाया जा रहा था, इसकी भी जांच की जा रही है.
उन्होंने बताया कि चुनाव पर्यवेक्षक डॉ कैलाश राव, एइओ रामजय सिन्हा की मौजूदगी में बरामद राशि को सील किया गया. एसडीपीओ श्री गुप्ता ने बताया कि जानकारी मिली है कि यह पैसा चिनियां भेजा जा रहा था. लेकिन उद्देश्य क्या था और इसे देनेवाले कौन थे, इसका पता लगाया जा रहा है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा. छापामारी अभियान में चैनपुर थाना प्रभारी सुनीत कुमार सहित कई पदाधिकारी शामिल थे.
बरहरवा-पश्चिम बंगाल सीमा के चेक नाका से 9 लाख 70 हजार रुपये बरामद
-छानबीन में जुटी पुलिस, दो युवक बाइक से फरक्का की ओर से पैसे लेकर बरहरवा आ रहे थे
बरहरवा : पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा पर स्थित लाधोपाला चेक नाका पर बुधवार को 9 लाख 70 हजार रुपये बरामद किये गये. जानकारी के अनुसार, बरहरवा के रूपसपुर निवासी शादेमान शेख एवं उनके सहयोगी जमीरुल शेख मोटरसाइकिल से फरक्का से बरहरवा की ओर आ रहे थे. इसी दौरान चेक नाका पर जांच के क्रम में रुपये बरामद किये गये. बरहरवा थाना प्रभारी रामानुज कुमार वर्मा ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय को बरामद राशि की सूचना दे दी गयी है. बताया जाता है कि उक्त पैसा एक बीड़ी कारोबारी का है.
कोलकाता के व्यवसायी से दो लाख रुपये जब्त, जांच शुरू
अमड़ापाड़ा : थाना क्षेत्र के गोविंदपुर एक्सप्रेस वे पहाड़पुर स्थित चेकपोस्ट पर बुधवार को वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान जांच दल के सदस्यों ने स्कॉर्पियो से दो लाख रुपये बरामद किये हैं. जानकारी के अनुसार वाहन सवार मेघनाथ पोद्दार चालक बादल घोष के साथ कोलकाता जा रहे थे.
जानकारी के अनुसार, मेघनाथ पोद्दार मेगदीपा लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं. वह गोड्डा व साहिबगंज से बिजनेस का पैसा वसूल कर कोलकाता लौट रहे थे. इसी दौरान रुपये बरामद किये गये.

Next Article

Exit mobile version