कलस्टरों पर ही रहेंगे मतदान कर्मी

हैदरनगर : प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान ससमय शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम थे. मतदान केंद्रों पर सहयोग के लिए आंगनबाड़ी सेविका सह बीएलओ के अलावा मतदाताओं के सहयोग के लिए स्काउट एंड गाइड के सदस्य तैनात रहे. हैदरनगर प्रखंड में सात कलस्टर बनाये गये हैं. मतदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2019 12:50 AM

हैदरनगर : प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान ससमय शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम थे. मतदान केंद्रों पर सहयोग के लिए आंगनबाड़ी सेविका सह बीएलओ के अलावा मतदाताओं के सहयोग के लिए स्काउट एंड गाइड के सदस्य तैनात रहे. हैदरनगर प्रखंड में सात कलस्टर बनाये गये हैं.

मतदान के बाद पांच कलस्टर प्लस टू हैदरनगर, पांती, परता, बिलासपुर व बरेवा के मतदान कर्मियों को इवीएम के साथ वहीं रहने का निर्देश दिया गया है. सभी इवीएम को कलस्टरों के एक-एक कमरे में राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सील कर दिया गया है. जबकि दो कलस्टर सरगड़ा व बालिका उवि हैदरनगर के मतदान कर्मियों को डालटनगंज भेज दिया गया है.

वह सुरक्षा बलों के साथ रवाना हो गये हैं. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से मतदान कर्मियों को कलस्टर पर रोका गया है. मतदान के दौरान हैदरनगर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद, एसआइ निर्भय कुमार समेत पुलिस के जवान मतदान केंद्रों पर बाइक से गश्त लगाते रहे.

Next Article

Exit mobile version