मेदिनीनगर : सोमवार को डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी रांची में राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. श्री त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि पलामू के जिला निर्वाचन पदाधिकारी निष्पक्ष होकर कार्य नहीं कर रहे हैं.
चुनाव के दौरान जिन मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी की आशंका थी, उसकी सूचना पूर्व में ही दी गयी थी. लेकिन इसके बाद भी उन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं किये गये थे. वह जब अपने स्तर से इस गड़बड़ी का रोकने का प्रयास कर रहे थे, तो उनको ही झूठे मामले में फंसाने की साजिश प्रशासनिक स्तर पर की गयी. इससे चुनाव की निष्पक्षता प्रभावित हो रही है. मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषी पर कार्रवाई हो. इसी मांग को लेकर वह आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज करायी है. पूरे मामले की जानकारी वह केंद्रीय निर्वाचन आयोग को भी देंगे.