मेदिनीनगर : मेदिनीनगर में ठंड बढ़ गयी है. सुबह कुहासा से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. बुधवार सुबह से ही आसमान में कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गयी है. ठंड बढ़ने के कारण शहर के चौक-चौराहों पर लोगों की उपस्थिति कम देखी जा रही है. सुबह नौ बजे के बाद हल्की धूप निकलने पर लोग घर से बाहर निकल रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, नगर निगम के माध्यम से अभी तक शहर के किसी भी चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं करायी गयी है. इसके कारण मजदूर, रिक्शा चालक, ठेला, खोमचा, फुटपाथ दुकानदार सड़क के किनारे जमा कूड़ा कचरा जला कर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं. इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से चौक- चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं करने से काफी परेशानी हो रही है. प्रशासन को मुख्य चाैक-चाैराहों पर अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए. गरीबों को कंबल का वितरण करना चाहिए.
