हरिहरगंज : ट्रेलर ने मजदूर को रौंदा, मौत
हरिहरगंज : एनएच-98 पर रविवार को हुए सड़क हादसे में 35 वर्षीय मो नूर आलम की मौत हो गयी. वह दैनिक मजदूरी करता था. घटना दोपहर करीब एक बजे की है. इसके बाद लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी. इस दौरान कुछ उग्र युवकों ने कई वाहनों को […]
हरिहरगंज : एनएच-98 पर रविवार को हुए सड़क हादसे में 35 वर्षीय मो नूर आलम की मौत हो गयी. वह दैनिक मजदूरी करता था. घटना दोपहर करीब एक बजे की है. इसके बाद लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी. इस दौरान कुछ उग्र युवकों ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा.
मो नूर आलम हरिहरगंज थाना क्षेत्र के बेलौदर का निवासी था. रविवार दोपहर वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर (सीजी 15-एसी 4221) ने उसे कुचल दिया. घटना के बाद चालक ने ट्रेलर लेकर भागने का प्रयास किया. लेकिन, थोड़ी दूर जाकर उसने ट्रेलर खड़ा कर दिया और वहां से भाग निकला. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रेलर के सह चालक को हिरासत में ले लिया. इधर, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी. इसी बीच कुछ उग्र युवाओं ने जाम में फंसे कई वाहनों के शीशे तोड़ दिये. मामला बिगड़ता देख पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग किया और युवकों को खदेड़ा.
विराेध में सड़क जाम
एनएच-98 पर दोपहर एक बजे हुई घटना, सड़क पार कर रहा था मो नूर आलम, ट्रेलर ने कुचल दिया
आक्रोशित लोगों में शामिल कुछ उग्र युवकों ने वाहनों में की तोड़फोड़, पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा