नहीं शुरू हो सकी पैक्स में धान की खरीदारी

हैदरनगर/पलामू : किसानों ने धान की कटनी के बाद दवनी शुरू कर दी है. कहीं कहीं दवनी का काम पूरा भी हो गया है, मगर सरकारी स्तर पर पैक्स के माध्यम से धान की खरीदारी अभी तक शुरू नहीं की जा सकी है. हालांकि इसके लिए किसानों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2019 12:50 AM

हैदरनगर/पलामू : किसानों ने धान की कटनी के बाद दवनी शुरू कर दी है. कहीं कहीं दवनी का काम पूरा भी हो गया है, मगर सरकारी स्तर पर पैक्स के माध्यम से धान की खरीदारी अभी तक शुरू नहीं की जा सकी है. हालांकि इसके लिए किसानों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. अंचल सहायक नीरज कुमार ने बताया कि धान बिक्री के लिए पंजीकरण की जानकारी लेने कई किसान कार्यालय में पहुंचे हैं.

किसी ने इसके लिए आवेदन नहीं दिया है, जबकि खुले बाजार में धड़ल्ले से धान की बिक्री व सड़क मार्ग से निर्यात होता देखा जाने लगा है. सहकारिता पदाधिकारी उग्रनाथ बड़ाइक ने बताया कि विभाग से कोई आदेश निर्गत नहीं हुआ है. इस आशय का कोई पत्र भी नहीं मिला है. वहीं चचेरिया पैक्स के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने भी इसकी पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि गत वर्ष मोहम्मदगंज-हैदरनगर प्रखंड के 450 किसानों के धान क्रय को लेकर पंजीकरण हुआ था. इनमें से 150 किसानों से 13600 क्विंटल धान का क्रय हो सका था. उन्होंने बताया कि पैक्स गोदाम के धान के क्रय को लेकर छोटा पड़ जाने से भी लक्ष्य को प्राप्त करने में परेशानी होती है.