हलधर प्रेस के प्रधान संपादक का निधन

मेदिनीनगर : पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के जेलहाता में संचालित हलधर प्रेस से प्रधान संपादक ललित प्रसाद गुप्त का निधन हो गया. 93 वर्षीय ललित प्रसाद गुप्त ने 11 दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे अंतिम सांस ली. वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. 12 दिसंबर को उनका अंतिम संस्कार राजा हरिश्चंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2019 11:54 PM

मेदिनीनगर : पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के जेलहाता में संचालित हलधर प्रेस से प्रधान संपादक ललित प्रसाद गुप्त का निधन हो गया. 93 वर्षीय ललित प्रसाद गुप्त ने 11 दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे अंतिम सांस ली. वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. 12 दिसंबर को उनका अंतिम संस्कार राजा हरिश्चंद्र घाट पर हुआ.

वे भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनकी एक पुत्री अमेरिका व दूसरी पुत्री कनाडा में रहती है. उनके छोटे पुत्र का निधन पांच वर्ष पूर्व ही हो गया था. वे साप्ताहिक हलधर अखबार के प्रबंधन का कार्य 1949 से ही देख रहे थे. 1978 में हवलधारी राम गुप्त के निधन के बाद उन्होंने हलधर प्रेस के प्रधान संपादक के रूप में काम शुरू किया था.

इतिहास पलामू का नामक पुस्तक के द्वितीय संस्करण की प्रकाशन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है.जनशक्ति व उर्दू साप्ताहिक मशायल में वे कॉलम भी लिखते थे. समाजवादी नेता पूरनचंद के साथ वे समाजवादी आंदोलन में सक्रिय रहे. 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में रांची जिला स्कूल से गिरफ्तार किये गये थे. उनके निधन से समाज को अपूरर्णीय क्षति हुई है.

Next Article

Exit mobile version