पलामू : नक्सलियों ने क्रेशर मालिक की लाठी-डंडों से की पिटाई
II राजीव सिन्हा II छत्तरपुर : थाना क्षेत्र के केरकी गांव में मंगलवार रात क्रेशर मालिक माया प्रसाद गुप्ता व उसके जेसीबी के चालक पीयूष कुमार की जमकर पिटाई की. सूत्रों ने बताया कि टीपीसी नक्सली संगठन के नाम पर हथियारों से लैश आठ-दस की संख्या में नक्सली केरकी स्थित कुटिया के समीप चल रहे […]
II राजीव सिन्हा II
छत्तरपुर : थाना क्षेत्र के केरकी गांव में मंगलवार रात क्रेशर मालिक माया प्रसाद गुप्ता व उसके जेसीबी के चालक पीयूष कुमार की जमकर पिटाई की. सूत्रों ने बताया कि टीपीसी नक्सली संगठन के नाम पर हथियारों से लैश आठ-दस की संख्या में नक्सली केरकी स्थित कुटिया के समीप चल रहे क्रेशर पर आ धमके.
इन नक्सालियों ने क्रेशर को बंद कराते हुए वहां मौजूद जेसीबी चालक पीयूष की पिटाई करते हुए क्रेशर के मुंशी को अपने साथ लेकर केरकी स्थित माया प्रसाद के घर पहुंचे. वहां उन्होंने माया प्रसाद की लाठी डंडों से पिटाई कर दी. माया प्रसाद गंभीर रूप से घायल हैं.
मालूम हो कि, दो वर्ष पूर्व भी नक्सलियों ने माया के क्रेशर पर जमकर उत्पात मचाते हुए तोड़-फोड़ की थी. बताया जाता है कि टीपीसी संगठन को लेवी न मिलने से नाराज हो कर इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद क्रशर संचालकों और ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है.
थाना प्रभारी वासुदेव मुंडा ने बताया कि घटना की सूचना मिली है लेकिन किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है.