महिला के साथ छेड़खानी का विरोध किया तो लाठी से मारकर किया घायल
छत्तरपुर : छत्तरपुर में आदिमजन जाति की महिला के साथ मिथिलेश यादव व प्रेमचंद यादव ने छेड़छाड़ की कोशिश की. महिला ने जब शोर मचाया तो गांव के लोगों ने आकर बचाया. दूसरे दिन जब इस पर गांव में बैठक हुई तो आरोपियों ने कामेश्वर बैगा को लाठी से पीटकर घायल कर दिया. मौनहा गांव […]
छत्तरपुर : छत्तरपुर में आदिमजन जाति की महिला के साथ मिथिलेश यादव व प्रेमचंद यादव ने छेड़छाड़ की कोशिश की. महिला ने जब शोर मचाया तो गांव के लोगों ने आकर बचाया. दूसरे दिन जब इस पर गांव में बैठक हुई तो आरोपियों ने कामेश्वर बैगा को लाठी से पीटकर घायल कर दिया.
मौनहा गांव की रहने वाली पीड़िता के साथ दो युवक मिथिलेश यादव व प्रेमचंद यादव के विरुद्ध छेड़खानी की. महिला ने थाने में इसकी शिकायत की उन्होंने बताया दोनों युवक शराब पीकर हमारे मोहल्ले की तरफ आते थे और छेड़खानी करते है . मेरे पति बाहर नौकरी करते है,मंगलवार की शाम मैं घर पर अकेली थी. दोनों युवक मेरे साथ जबरजस्ती करने लगे मैंने शोर मचाया तो लोगों ने आकर मेरी मदद की.
बुधवार को दोनों युवक के द्वारा गांव की महिलाओं के साथ छेड़खानी किए जाने को लेकर बैठकर चर्चा कर रहें थे कि उक्त दोनों युवक ने कामेश्वर बैगा को लाठी से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायलों को जब अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उन लोगों ने घेर लिया जब लोगों को पता चला तो वहां पहुंचकर घायलों की जान बचायी. इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी वासुदेव मुंडा ने कहा, मामले की जांच कर अग्रतर करवाई की जाएगी.