चौकड़ी गांव में शौचालय को बागवानी से संवारा

चौकड़ी गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित शौचालय को लाभूक देवंती देवी ने बागवानी से संवारा है. बुधवार को सामाजिक उत्प्रेरक एच के दयानिधि ने इसका जाएजा लिया. लाभूक व जल सहिया के इस कार्य की सराहना की. इस मौके पर 20 सूत्री समिति सदस्य गौतम विश्वकर्मा व मुखिया प्रतिनिधि सुरेश सिंह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2019 5:10 PM
चौकड़ी गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित शौचालय को लाभूक देवंती देवी ने बागवानी से संवारा है. बुधवार को सामाजिक उत्प्रेरक एच के दयानिधि ने इसका जाएजा लिया. लाभूक व जल सहिया के इस कार्य की सराहना की. इस मौके पर 20 सूत्री समिति सदस्य गौतम विश्वकर्मा व मुखिया प्रतिनिधि सुरेश सिंह के अलावा कई ग्रामीण मौजूद थे.
जल सहिया रुपा देवी ने कहा कि रोको टोको व निगरानी दल के प्रयास से खुले में शौच को रोकने की दिशा में काफी हद तक सफलता मिली है. इसमें अभिषेक पासवान, कमला देवी, अश्मीरा देवी सहित अन्य जागरुक ग्रामीणों की भूमिका सराहनीय है. लाभूक देवंती देवी ने कहा कि जल सहिया की प्रेरणा से उन्होंने शौचालय का उपयोग करना तो जारी रखा ही है.
फूल पौधे लगाकर उसे बागवानी के रुप में संवारा भी है. एसएम ने इससे अन्य लाभुकों को प्रेरणा लेने की नसीहत दी. उन्होंने शौचालय के उपयोग को बीमारी से मुक्ति का माध्यम तो बताया ही, साथ ही इस शौचालय को सेफ्टी टैंक वाले शौचालयों से ज्यादा लाभदायक बताया. उन्होंने कहा कि जालीदार लिचपिट होने से दुर्गंध व गंदे जल को जमीन सोख लेती है. अवशिष्ट उर्वरक के रुप में फसलों के लिये बेहतर गुणकारी होता है.

Next Article

Exit mobile version