ना ही अलाव की व्यस्था ना कंबल का वितरण, ठंड में गरीबों का बुरा हाल
राजीव सिन्हा छत्तरपुर : दिसंबर माह बीत गया लेकिन अबतक इलाके में कंबल का वितरण नहीं किया गया और ना ही अलाव की व्यस्था की जा रही है. इस संबंध में जब लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से सवाल किया तो जवाब मिला कि आचार संहिता लागू होने के कारण वितरण नहीं हो सका है. पिछले […]
राजीव सिन्हा
छत्तरपुर : दिसंबर माह बीत गया लेकिन अबतक इलाके में कंबल का वितरण नहीं किया गया और ना ही अलाव की व्यस्था की जा रही है. इस संबंध में जब लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से सवाल किया तो जवाब मिला कि आचार संहिता लागू होने के कारण वितरण नहीं हो सका है.
पिछले साल ठंड शुरू होने से पहले ही कंबल वितरण कर दिया गया था.
नगर पंचायत व ग्राम पंचायतों को समय से पहले ही कंबल उपलब्ध करा दिया गया था ताकि वितरण किया जा सका. दिसंबर का महीना चल रहा है और जोरदार ठंड पड़ रही है, ऐसे में उन गरीबों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जो बेघर हैं और सड़क किनारे रात बिताते हैं. जनप्रतिनिधियों की मांग है कि प्रशासन को सजग होकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो के गरीब असहायों के बीच कंबल वितरण कराना चाहिए . साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था करानी चाहिए .