शाम छह बजे ही सड़कें हो जाती हैं वीरान, घराें में दुबक जाते हैं लोग
मेदिनीनगर : पलामू में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.ठंड के कारण शाम छह बजे के बाद सड़कें वीरान हो जा रही है. इक्के-दुक्के लोग ही नजर आ रहे हैं. वैसे लोग ही शाम के बाद सड़कों पर दिख रहे हैं, जिन्हें कुछ जरूरी काम है या फिर वह किसी रोजगार से जुड़े है. आमदिनों […]
मेदिनीनगर : पलामू में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.ठंड के कारण शाम छह बजे के बाद सड़कें वीरान हो जा रही है. इक्के-दुक्के लोग ही नजर आ रहे हैं. वैसे लोग ही शाम के बाद सड़कों पर दिख रहे हैं, जिन्हें कुछ जरूरी काम है या फिर वह किसी रोजगार से जुड़े है. आमदिनों के अपेक्षा समय से पहले बाजार में भी सन्नाटा हो जा रहा है.
आंकड़ों पर गौर करें, तो प्रतिदिन ठंड बढ़ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी ठंड और बढ़ेगी. 13 और 15 दिसंबर को बारिश हुई थी. दोनों दिन मिला कर 19.5 मीमी बारिश हुई थी. लगातार चार दिन तक आसमान में बादल छाये रहे थे. उस समय ही मौसम के जानकार यह मान रहे थे कि जब बादल छटेगा तो ठंड अचानक बढ़ेगी. हुआ भी वैसा ही. शुक्रवार को भी दिन के 12 बजे के बाद ही धुप निकली. सुबह 10 बजे तक कुहासा का असर देखा गया.
अभी तक छहमुहान को छोड़कर शहर के किसी भी जगह पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. इस कारण रिक्शा चालक, सब्जी बेचने वाले व बाहर से आने वाले मजदूरों को काफी परेशानी हो रही है. लोग किसी तरह कूड़ा कचरा का जुगाड़ कर अलाव ताप रहे हैं. लोगों का कहना है कि निगम ने सिर्फ औपचारिकता मात्र के लिए छहमुहान पर अलाव की व्यवस्था कर दी गयी है, जो जरूरत के मुताबिक काफी कम है.
दूसरे जगहों पर कब तक अलाव की व्यवस्था होगी. इसके बारे में भी अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं है. कुहासा के कारण आवागमन पर भी असर पड़ रहा है. दुर्घटना की भी आशंका व्यक्त की जा रही है. वहीं अभी तक स्कूल भी पुराने समय पर ही चल रहा है, जिसके कारण बच्चे व अभिभावक दोनों को परेशानी हो रही है.