आलोक चौरसिया पहले ही राउंड से बढ़त बनाये हुए थे
मेदिनीनगर : विधानसभा चुनाव का मतगणना परिणाम घोषित हो गया. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी आलोक कुमार चौरसिया ने पूर्व मंत्री कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी को लगातार दूसरी बार चुनाव के मैदान में पटकनी दी. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री चौरसिया को एक लाख तीन हजार 114 मत मिला. जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी […]
मेदिनीनगर : विधानसभा चुनाव का मतगणना परिणाम घोषित हो गया. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी आलोक कुमार चौरसिया ने पूर्व मंत्री कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी को लगातार दूसरी बार चुनाव के मैदान में पटकनी दी. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री चौरसिया को एक लाख तीन हजार 114 मत मिला. जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी केएन त्रिपाठी को 81 हजार 320 मत मिले. इस तरह भाजपा प्रत्याशी श्री चौरसिया ने 21794 मतों के अंतर से जीत हासिल की.
झाविमो के प्रत्याशी डॉ राहुल अग्रवाल 12044 मत लाकर तीसरे स्थान पर रहे.
मालूम हो कि पिछले 2014 के चुनाव में आलोक चौरसिया झाविमो प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे. इस चुनाव में आलोक चौरसिया को 59202 मत मिले थे. जबकि दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के केएन त्रिपाठी को 54855 मत मिले थे. श्री चौरसिया ने 2014 का चुनाव 4347 मतों के अंतर से जीता था. जबकि इस बार का चुनाव 21 हजार से अधिक के अंतर से जीत दर्ज की है.
इस विधानसभा सीट से लगातार चुनाव जीतने का इतिहास पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी एकीकृत बिहार में मंत्री रहे पुरनचंद (अब स्वर्गीय) के नाम रहा. है. नामधारी ने 1980, 1990, 1995, 2000,2005, 2007 (उपचुनाव) चुनाव लगातार जीता था. जबकि पुरनचंद ने 1967, 1969, 1972, 1977 में चुनाव जीता था. पूरनचंद व नामधारी के बाद लगातार दो चुनाव जीतने का रिकॉर्ड आलोक ने अपने नाम किया है.