पलामू : उग्रवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे डंपर को फूंका

लेस्लीगंज (पलामू) : लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पतरही गांव में गुरुवार रात उग्रवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे एक डंपर को फूंक दिया. लेस्लीगंज थाना से करीब एक किमी दूर यह घटना रात करीब 9:30 बजे की है. वाहन को फूंकने के बाद उग्रवादियों ने दहशत फैलाने के लिए डंपर के चालक और मजदूरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2019 7:56 AM

लेस्लीगंज (पलामू) : लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पतरही गांव में गुरुवार रात उग्रवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे एक डंपर को फूंक दिया. लेस्लीगंज थाना से करीब एक किमी दूर यह घटना रात करीब 9:30 बजे की है. वाहन को फूंकने के बाद उग्रवादियों ने दहशत फैलाने के लिए डंपर के चालक और मजदूरों के साथ मारपीट की. साथ ही 25-30 राउंड हवाई फायरिंग भी की.

सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी बीरेंद्र कुमार रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक उग्रवादी वहां से निकल चुके थे. घटनास्थल पर उग्रवादी संगठन टीपीसी ने पर्चा भी छोड़ा है. शुक्रवार को सड़क निर्माण कार्य करा रहे अनूप जायसवाल ने अज्ञात उग्रवादियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. लेस्लीगंज के बैरिया चौक से रांची रोड तक सड़क बन रही है.

यह काम सिलदिलिया कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है. पलामू के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि घटनास्थल पर टीपीसी का एक पर्चा मिला है. छानबीन की जा रही है. घटना के पीछे का कारण लेवी है या कुछ और, इसका पता जांच के बाद ही चलेगा. घटना में शामिल उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version