हुसैनाबाद :मालगाड़ी की चपेट में आने से दो यात्रियों की मौत
हुसैनाबाद : पूर्व मध्य रेलवे के जपला सिगसिगी रेल खंड के समीप मालगाड़ी की चपेट में आने से दो अज्ञात यात्रियों की घटनास्थल पर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात 7:45 बजे जपला स्टेशन से अप लाइन पार करते समय उक्त दोनों यात्री मालगाड़ी की चपेट में आ गये. घटना के बाद […]
हुसैनाबाद : पूर्व मध्य रेलवे के जपला सिगसिगी रेल खंड के समीप मालगाड़ी की चपेट में आने से दो अज्ञात यात्रियों की घटनास्थल पर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात 7:45 बजे जपला स्टेशन से अप लाइन पार करते समय उक्त दोनों यात्री मालगाड़ी की चपेट में आ गये. घटना के बाद इसकी सूचना जपला स्टेशन के पोर्टर ने जपला आरपीएफ पोस्ट को दी. सूचना मिलते ही जपला आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी एसपी सिंह ने दलबल के साथ उक्त स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर इसकी सूचना डालटनगंज जीआरपी को दी.