नववर्ष पर चर्चों में िवशेष प्रार्थना

मेदिनीनगर : नववर्ष पर ईसाई धर्मावलंबियों ने चर्चों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया. पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में स्थित विभिन्न चर्चों में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में काफी संख्या में मसीही समाज के लोगों ने भाग लिया. इस अवसर पर मिस्सा पूजा अनुष्ठान किया गया और नया वर्ष मंगलमय सुखमय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2020 11:55 PM

मेदिनीनगर : नववर्ष पर ईसाई धर्मावलंबियों ने चर्चों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया. पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में स्थित विभिन्न चर्चों में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में काफी संख्या में मसीही समाज के लोगों ने भाग लिया.

इस अवसर पर मिस्सा पूजा अनुष्ठान किया गया और नया वर्ष मंगलमय सुखमय व शांतिमय हो, इसकी कामना परमेश्वर से की गयी. बुधवार की सुबह में जिला मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित शांति की महारानी गिरिजा घर में विशेष प्रार्थना स‍भा हुई. पल्ली पुरोहित विजय टोप्पो की देखरेख में अनुष्ठान संपन्न हुआ. मिस्सा पूजा अनुष्ठान के बाद परमेश्वर से प्रार्थना की गयी. पल्ली पुरोहित श्री टोप्पो ने लोगों को नववर्ष की शुभकामना दी और जीवन में सुख-शांति के लिए मंगल कामना किया.

रेड़मा स्थित सीएनआइ चर्च में विशेष प्रार्थना सभा के दौरान मसीही समाज के लोगों ने परमेश्वर की आराधना की. इस दौरान प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया. लोगों को नये वर्ष का संदेश दिया गया और पूरे उत्साह के साथ समाज में सेवा का कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया. मौके पर पादरी यू मिंज, संजीत खलखो, सुनील तिर्की, हीरामणि तिर्की, मसीदान गिद्धि, उषा नाग, कुसुम तिर्की, हर्षलता कच्छप, आशा तिर्की, राजश्री गिद्धि, नेहा, शांति मिंज, पवन नाग, सरोज तिर्की, अशोक तिर्की आदि मौजूद थे.
यूनियन चर्च में पादरी प्रभु रंजन मसीह की देखरेख में चर्च अाराधना व मिस्सा पूजा अनुष्ठान हुआ. इस दौरान लोगों ने प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया. समाज में प्रेम, सदभाव को बढ़ावा मिले, इसकी कामना की गयी. देश व राज्य तरक्की के पथ पर तेजी से आगे बढ़े और लोग देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर विकास में सहभागी बने, इसके लिए परमेश्वर से प्रार्थना की गयी. पादरी प्रभु रंजन मसीह ने लोगों को नववर्ष की शुभकामना दी और पूरे उत्साह के साथ समाज की बेहतरी के लिए काम करने का संदेश दिया. मौके पर डॉ डोरा, डॉ नीलम होरो, अनुराग, अर्पण, विल्सन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version