मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर निगम के सभी वार्ड में एलइडी लाइट लगायी जायेगी. इसे लेकर मेदिनीनगर नगर निगम द्वारा नगर विकास विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था.
Advertisement
नगर निगम के सभी वार्ड में लगेगी नयी एलइडी लाइट
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर निगम के सभी वार्ड में एलइडी लाइट लगायी जायेगी. इसे लेकर मेदिनीनगर नगर निगम द्वारा नगर विकास विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था. इस प्रस्ताव को विभाग ने स्वीकृति देते हुए निगम को लाइट लगाने के लिए एक करोड़ का आवंटन उपलब्ध करा दिया है. बताया गया कि लाइट लगाने की […]
इस प्रस्ताव को विभाग ने स्वीकृति देते हुए निगम को लाइट लगाने के लिए एक करोड़ का आवंटन उपलब्ध करा दिया है. बताया गया कि लाइट लगाने की प्रक्रिया निगम स्तर से जल्द ही शुरू की जायेगी. इसेल कंपनी को लाइट लगाने का जिम्मा दिया गया है. निगम की मेयर अरुणा शंकर ने सभी वार्डों में लाइट लगाने के साथ-साथ उन इलाकों को प्राथमिकता देने की बात कही है जो पंचायत से अलग होकर शहरी क्षेत्र में जुड़े हैं.
मालूम हो कि वर्ष 2018 में मेदिनीनगर नगर पर्षद से प्रोमोट होकर मेदिनीनगर को निगम का दर्जा मिला था. इसमें मेदिनीनगर व चैनपुर के 16 राजस्व गांवों को निगम में शामिल किया गया था. जिन इलाकों को निगम में शामिल किया गया था, उसमें चैनपुर, गुरहा, सेमरटांड, कल्याणपुर, शाहपुर, बारालोटा, रेड़मा, पोखराहा खुर्द, बैरिया, सुदना, निमियां, बजराहा, सिंगरा खुर्द, सिंगरा कला आदि शामिल हैं. 28 अप्रैल 2018 को निगम के चुनाव के बाद पूरी तरह से अस्तित्व में आया है. लेकिन जो नये इलाके हैं, अभी भी शहरी सुविधा से वंचित है. हालांकि उन इलाकों में सफाई के लिए सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गयी है.
लेकिन अभी भी व्यवस्थित तरीके से कार्य नहीं हो पा रहा है. इसलिए लाइट लगाये जाने के मामले में इन इलाकों को विशेष प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया है, ताकि उस इलाके में रहने वाले लोगों को भी यह लगे की निगम से जुड़ने का लाभ मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement