हेलमेट लायें, गाड़ी ले जायें, भविष्य में रखें ख्याल

मेदिनीनगर : लोग हेलमेट पहनकर बाइक चलाये यह आदत में शामिल हो, इसके लिए प्रशासन व पुलिस पूरी सक्रियता के साथ अभियान में जुटी है. 31 दिसंबर 2019 से दो जनवरी तक पुलिस ने पलामू में जागरूकता अभियान चलाया. गांधीगिरी दिखायी. लोगों को फूल देकर कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक हो. जब इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2020 11:52 PM

मेदिनीनगर : लोग हेलमेट पहनकर बाइक चलाये यह आदत में शामिल हो, इसके लिए प्रशासन व पुलिस पूरी सक्रियता के साथ अभियान में जुटी है. 31 दिसंबर 2019 से दो जनवरी तक पुलिस ने पलामू में जागरूकता अभियान चलाया. गांधीगिरी दिखायी. लोगों को फूल देकर कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक हो.

जब इससे भी बात नहीं, बनी तो अब प्रशासन व पुलिस बिना हेलमेट के पकड़े जा रहे लोगों का चालान नहीं काट रही है. बल्कि मोटरसाइकिल थाने में खड़ा करवा रही है और बाइक चालक से यह कहा जा रहा है कि हेलमेट लेकर आइये, बॉंड लिखिये कि भविष्य में हेलमेट व कागजात लेकर चलेंगे.

उसके बाद उन्हें छोड़ा जा रहा है. पुलिस द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान में हेलमेट पहनकर गाड़ी लेने वालों की भीड़ लग रही है. लोग अब इस बात को समझ रहे हैं कि बिना हेलमेट पहने बाइक चलाना अब संभव नहीं है, तो हेलमेट पहनकर बाइक चलाते नजर आ रहे हैं. सोमवार को भी यह अभियान जारी रहा.

जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार के नेतृत्व में अभियान चला. यातायात प्रभारी आरएन सरस ने बताया कि सोमवार को 250 दो पहिया वाहन चालकों को बगैर हेलमेट का पकड़ा गया.

बाद में सभी हेलमेट लेकर आये. उसके बाद उनलोगों यह चेतावनी देकर मुक्त किया गया कि भविष्य में यदि फिर से बिना हेलमेट के पकड़े जाते हैं, तो कार्रवाई की जायेगी. फाइन लगेगा. क्योंकि जो वाहन पकड़े जा रहे हैं, उसका नंबर पुलिस इंट्री कर रही है, ताकि दोबारा पकड़े जाने पर परिवहन अधिनियम के तहत उन पर फाइन किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version