बादल साफ होते ही बढ़ी ठंड, पारा अाठ पर पहुंचा
मेदिनीनगर : बादल साफ होते ही पलामू में ठंड बढ़ी है. हालांकि सोमवार को दिनभर धूप निकला, जिससे कनकनी से राहत मिली. लेकिन शाम होते ही ठंड बढ़ी और लोग ठंड के आगोश में आ गये. सोमवार को पलामू का न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 28 दिसंबर को पलामू का न्यूनतम तापमान […]
मेदिनीनगर : बादल साफ होते ही पलामू में ठंड बढ़ी है. हालांकि सोमवार को दिनभर धूप निकला, जिससे कनकनी से राहत मिली. लेकिन शाम होते ही ठंड बढ़ी और लोग ठंड के आगोश में आ गये. सोमवार को पलामू का न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 28 दिसंबर को पलामू का न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका था. लेकिन बादल व बारिश के कारण ठंड थोड़ी कम हुई थी. एक जनवरी को 9.2 व दो जनवरी को 12.5 रिकॉर्ड किया गया था.
मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान था कि जैसे ही बादल छंटेगा ठंड बढ़ेगी. हुआ भी वैसा ही. सोमवार को जैसे ही मौसम साफ हुआ ,न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. पांच जनवरी को न्यूनतम तापमान 13.5 था. जबकि छह जनवरी को 8.8 पर पहुंच गया है.
अभी न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की पूर्वानुमान है. ठंड अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकता है. ठंड के कारण विद्यालय बंद थे. कई विद्यालय आज खुले हैं, जबकि क्लास टू तक के बच्चों के लिए आठ जनवरी तक की छुट्टी की गयी है.