जनता के हितैषी नहीं हो सकते उग्रवादी
मेदिनीनगर : पलामू के घोर उग्रवाद प्रभावित रामगढ़ के चोरहट में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत पुलिस ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान ग्रामीणों से किसी भी परिस्थिति में उग्रवादियों को शरण नहीं देने की अपील की गयी. कहा गया कि आमजनों के विकास के लिए सरकार पूरी तरह से गंभीर है. उग्रवादी […]
मेदिनीनगर : पलामू के घोर उग्रवाद प्रभावित रामगढ़ के चोरहट में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत पुलिस ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान ग्रामीणों से किसी भी परिस्थिति में उग्रवादियों को शरण नहीं देने की अपील की गयी. कहा गया कि आमजनों के विकास के लिए सरकार पूरी तरह से गंभीर है. उग्रवादी कभी भी आम जनता की हितैषी नहीं हो सकते.
इसलिए यह जरूरी है कि ग्रामीण उग्रवादियों के किसी भी झांसे में नहीं आये. इसके अलावा मौजूद लोगों से पुलिस ने सीधा संवाद किया.मेदिनीनगर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता ने सिविक एक्शन कार्यक्रम के आयोजन के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि पलामू के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के निर्देश के आलोक में यह आयोजन किया गया है.
पुलिस व आमजनों के बीच मित्रवत संबंध कायम रहे. हम आपके और आप हमारे के बीच की जो भावना है, उसे और मजबूती मिले. इसके लिए सुदूर इलाकों में पुलिस पब्लिक मीट का आयोजन किया जा रहा है.
इसके तहत सामुदायिक पुलिसिंग के तहत गरीब जरूरतमंदों के बीच कंबल, स्वेटर, पाठ्य सामग्री आदि उपलब्ध कराये जा रहे हैं, ताकि पुलिस के प्रति ऐसी छवि उभरे कि किसी भी तरह की कोई परेशानी हो सीधे लोग अपनी बात पुलिस तक पहुंचा सके. इसलिए सोशल पुलिसिंग के तहत भी कार्य हो रहे हैं.
मालूम हो कि हाल के दिनों में पलामू पुलिस ने चोरहट गांव से विजय राम और आशीष साव को पकड़ा है, जो नक्सलियों के लिए सूचना दाता व सक्रिय सहयोगी के रूप में काम कर रहे थे.
इस तरह के मामले के बाद पुलिस ने उग्रवाद के खिलाफ जो अभियान चलाया है, उसके अलावा अब यह कोशिश की जा रही है कि सीधे गांवों में जाकर लोगों से संवाद कर उन्हें जागरूक करें. इसके अलावा गांवों में जो अंधविश्वास है, उसे दूर करने के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया.
कार्यक्रम के दौरान यह कहा गया कि किसी भी परिस्थिति में कानून को हाथ में न ले. यदि कोई भी संदिग्ध लग रहा है, तो उसके बारे में पुलिस को सूचना दें. पुलिस पहुंचेगी. कानून को हाथ में लेने से समाज में अराजकता की स्थिति उत्पन्न होगी. इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन शाही, चैनपुर थाना प्रभारी सुमित कुमार, रामगढ़ प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी, उप प्रमुख महावीर प्रसाद, चोरहट के मुखिया तारारानी देवी, चैनपुर थाना प्रभारी सुनीत कुमार, रामगढ़ थाना प्रभारी धुमा किस्को, पारा शिक्षक राजेश प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.
