शहर में आज बंद रहेगी बिजली आपूर्ति
मेदिनीनगर : गुरुवार को 11 केवीए लाइन में मरम्मत का काम किया जायेगा. इस कारण 33/11 केवीए रेड़मा सब स्टेशन से निकलने वाली 11 केवीए जीएलए कालेज फीडर से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इस कारण बारालोटा नहर, जनकपुरी, जीएलए कालेज, पांकी रोड, हनुमान नगर आदि इलाकों में सुबह 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक […]
मेदिनीनगर : गुरुवार को 11 केवीए लाइन में मरम्मत का काम किया जायेगा. इस कारण 33/11 केवीए रेड़मा सब स्टेशन से निकलने वाली 11 केवीए जीएलए कालेज फीडर से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.
इस कारण बारालोटा नहर, जनकपुरी, जीएलए कालेज, पांकी रोड, हनुमान नगर आदि इलाकों में सुबह 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. यह जानकारी शहरी क्षेत्र के सहायक अभियंता अमित कुमार ने दी.