हड़ताल से 100 करोड़ के व्यवसाय का नुकसान

मेदनीनगर : देश के विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने एआइआरआरबीए के आह्वान पर आठ जनवरी बुधवार को पलामू के विभिन्न बैंकों के कर्मी हड़ताल पर रहे. झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के अलावा पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक केनरा बैंक इंडिया, बैंक यूनियन, बैंक यूको बैंक, सिंडिकेट बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स सहित अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2020 11:53 PM

मेदनीनगर : देश के विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने एआइआरआरबीए के आह्वान पर आठ जनवरी बुधवार को पलामू के विभिन्न बैंकों के कर्मी हड़ताल पर रहे. झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के अलावा पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक केनरा बैंक इंडिया, बैंक यूनियन, बैंक यूको बैंक, सिंडिकेट बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स सहित अन्य बैंक हड़ताल पर शामिल रहे. भारतीय स्टेट बैंक व निजी बैंक हड़ताल में शामिल नहीं थे.

बैंक के अधिकारियों व कर्मियों की हड़ताल पर चले जाने के कारण बैंक के व्यवसाय पर गहरा असर पड़ा है. विभिन्न बैंकों के हड़ताल पर रहने से 100 करोड़ का व्यावसायिक नुकसान हुआ है. झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कौशिक मलिक ने कहा कि झारखंड प्रदेश के सभी 44 ग्रामीण बैंक की शाखा बंद रही. बैंक हड़ताल के कारण ग्रामीण बैंक का पलामू प्रमंडल में 50 करोड़ का व्यावसायिक नुकसान हुआ है.
उन्होंने कहा कि सरकार से प्रमुख मांग रखी गयी है. बैंकों को निजीकरण करना बंद करने, नयी पेंशन योजना को बंद करने, बड़े उद्योगपतियों को एनपीए माफी नहीं करने, आम लोगों को अनावश्यक बैंकिग शुल्क कटौती न करने, बैंकों में उचित बहाली करना, द्विपक्षीय वेतन समझौता अविलंब लागू करने की मांग की गयी है. श्री मल्लिक ने कहा कि हड़ताल मैं सेवानिवृत्त बैंक अधिकारियों ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभायी है. उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में अविलंब नहीं विचार करती है, तो बैंक अधिकारी व कर्मी संघ के नेतृत्व में जोरदार तरीके से आगे भी विरोध करेगी.
बैंक कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किये. मौके पर कामरेड देवनारायण सिंह, अभय कुमार, सतीश कुमार जौरीहार, सुधीर कुमार सिन्हा, अभय कुमार सिन्हा, बसंत कुमार शुक्ला, सुमित कुमार, प्रियंका कुमारी, अनु लता, दीप्ति कुमारी, शशिकांत कुमार, नारायण कुमार, सत्येंद्र कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version